News @ 1 pm on 10 january
नईदिल्लीलीक्स… पश्चिम बंगाल में कोरोना वैक्सीन फ्री लगाने का ऐलान। आईटीआर दाखिल करने का आज अंतिम दिन। पाकिस्तान में ब्लैक आउट समेत देश-विदेश की अब तक की खबरें।
बंगाल में सबको फ्री मिलेगा टीका
पश्चिमी बंगाल सरकार राज्य में सभी जरूरतमंदों को कोरोना का टीका फ्री लगवाएगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए व्यवस्था कर रही है। पश्चिमी बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी का यह बड़ा फैसला माना जा रहा है। ज्ञातव्य है कि 16 जनवरी से देशभर में कोरोना का टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। हालांकि पहले चरण में केवल हैल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर्स, 50 साल से बड़ी उम्र और बीमार लोगों को ही टीका लगाया जाएगा। केंद्र सरकार ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है जिन लोगों को टीके लगाए जाएंगे, उनसे पैसे लिए जाएंगे अथवा नहीं।
आईटीआर दाखिल करने का आज अंतिम दिन
वित्तवर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिर्टन भरने का आज अंतिम दिन है। इससे पहले 31 दिसंबर तक आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख थी, जिसे 10 जनवरी आज तक के लिए बढ़ा दिया गया था। आज रिर्टन दाखिल नहीं करने वाले आयकरदाताओं को जुर्माना भरना पड़ सकता है।
सावधानी जरूरी
आयकर रिर्टन भरते समय कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिये, अन्यथा थोड़ी सी चूक होने पर आईटीआर एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती है। आयकर विभाग के अनुसार विवाद से विश्वास स्कीम के तहत डिक्लेरेशन के लिए अंतिम तारीख 31 जनवरी 2021 है, जबकि वित्तवर्ष 2019-20 के लिए कंपनियों को आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी कर दी है।
पाकिस्तान में ब्लैक आउट, कई शहर अंधेरे में
पाकिस्तान में बीती देर रात बिजली गुल हो जाने से कराची, लाहौर, पेशावर, इस्लामाबाद, मुल्तान तथा रावलपिंडी समेत कई बड़े शहर अंधेरे में डूब गए। पूरे देश में ब्लैक आउट बना हुआ है। इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर हमजा शफाकत ने ट्वीट के जरिये बताया कि नेशनल ट्रांसमिशन एंड डिस्पैच कंपनी सिस्टम (एनडीएनसी) की ट्रिपिंग के कारण ब्लैक आउट हुआ है। उन्होंने बताया कि ट्रिपिंग को ठीक करने का काम चल रहा है।
आज विश्व हिन्दी दिवस
विश्वभर में हिन्दी के प्रचार-प्रसार और अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में स्थापित करने के लिए आज (10 जनवरी) दुनियाभर में विश्व हिन्दी दिवस मनाया जा रहा है। विश्व के जिन देशों में भारत के दूतावास है वहां खासतौर पर दस जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस मनाया जाता है। देश में भी सभी सरकारी कार्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में आज के दिन विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। विश्व हिन्दी दिवस की शुरुआत सन् 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आह्वान पर हुई थी, तभी से दस जनवरी को हिन्दी दिवस मनाया जाने लगा।