News @ 1 pm on 12 march
नईदिल्लीलीक्स… देश की आजादी के 75 वर्ष के लिए अमृत महोत्सव शुरू। कोरोना संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है। साथ में देश-विदेश की अब तक की खबरें।
आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज
देश को आजाद हुए अगले वर्ष 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं। इस मौके पर देशभर में 75 सप्ताह तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाना है, जिसकी शुरुआत आज से हो गई है। गुजरात के साबरमती आश्रम से इसकी शुरुआत हो रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत महोत्सव की एक वेबसाइट लांच की तथा आश्रम में एक बढ़े चरखे का अनावरण भी किया गया। पीएम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए औऱ आश्रम की विजिटर बुक में अपना संदेश दर्ज कराया।
चुनाव संबंधी सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य चुनाव आयुक्तों को स्वतंत्र व्यक्ति होना चाहिए। राज्य सरकारों से जुड़े किसी भी व्यक्ति को चुनाव आयुक्त नियुक्त नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट का यह अहम फैसला गोवा सरकार के सचिव को राज्य का चुनाव आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार देने पर सुनाया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति सरकार में कोई पद संभाले हुए है, उसे राज्य का चुनाव आयुक्त नियुक्त नहीं किया जा सकता।
कोरोना संक्रमण और बढ़ा
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 23,285 नए मामले प्रकाश में आए हैं। देश में अब तक 1.13 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इस अवधि में 117 मरीजों की मौत हो गई है। इन्हें जोड़कर अब तक 1,58,306 मरीज मौत के मुंह में समा चुके हैं। महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं।
गैर अमेरिकियों पर हमले की निंदा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि इस समय बहुत से अमेरिकी नागरिक कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रथम पंक्ति में खड़े हैं लेकिन इसी दौरान एशियाई, अमेरिकी लोगों के खिलाफ नस्ली घृणा अपराध भी हो रहे हैं। उहोंने गैर अमेरिकी लोगों के खिलाफ नस्ली हमले रोकने की अपील की है।