नईदिल्लीलीक्स..। बेटियों की शादी की उम्र 21 साल होगी। लखीमपुर कांड पर विधानसभा पर सपा-कांग्रेस का धरना प्रदर्शन। साथ में प्रमुख खबरें।
सपाइयों ने बोरे पहन किया प्रदर्शन, कांग्रेस का पैदल मार्च
लखीमपुर मामले में एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद मामला फिर तूल पकड़ गया है। विपक्ष ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग तेज कर दी है। कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन गुरुवार को प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और आराधना मिश्रा के नेतृत्व में जीपीओ गांधी प्रतिमा से लेकर विधानसभा तक पैदल मार्च किया। सपा के नेता यूरिया की बोरे पहनकर धान औऱ गन्ना लेकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को 1971 के युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। स्वर्णिम विजय मशालों औऱ सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने इन चार मशालों की ज्वाला को युद्ध स्मारक पर प्रज्जवलित किया।
देशभऱ में ले जाई गईं थीं मशालें
यह स्वर्णिम विजय मशालों को पिछले साल देश भर में ले जाने को रवाना किया था। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि मैं 50वें विजय दिवस पर मुक्ति योद्धाओँ, वीरांगनाओं, भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों के बलिदान को नमन करता हूं। हमने दमनकारी शक्तियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और विजयी रहे।
बेटियों की शादी की उम्र 21 वर्ष होगी
बेटियों की शादी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने की तैयारी कर रही है सरकार। नीति आयोग में जया जेटली की अध्यक्षता में बनी टास्क फोर्स की सिफारिशों को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। सरकार इसके लिए मौजूदा कानूनों में संशोधन करेगी। वर्तमान में शादी के लिए पुरुष की आयु 21 और महिला की आयु 18 वर्ष की है।
पीएम मोदी की लोकप्रियता पुतिन और बाइडेन से ज्यादा
पीएम मोदी ने लोकप्रियता के मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूस के राष्ट्रपति पुतिन को पीछे छोड़ दिया है। ब्रिटेन की मार्केट रिसर्च कंपनी ने साल 2021 के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले पुरुषों की लिस्ट जारी की है, जिसमं पहले स्थान पर बराक ओबामा और आठवें स्थान पर पीएम मोदी हैं, जबकि पुतिन नवें और बाइडेन 20वें स्थान पर हैं। हालांकि मोदी पिछले साल के मुकाबले चार पायदान नीचे आए हैं। दूसरे स्थान पर बिल गेट्स, तीसर पर चीन के राष्ट्पति शी जिनपिंग तीसरे स्थान पर हैं।