आगरालीक्स.. फ्रांस में लाकडाउन की घोषणा के बाद 700 किलोमीटर लंबा जाम, आगरा सहित देश दुनिया की खबरें।
विश्वभर में कोरोना वायरस का कहर थम नहीं रहा है। रोजाना कोरोना वायरस से संक्रमण और मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 लाख से ज्यादा होने के बाद एक बार फिर लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने देश में चार हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा की है, जो पांच नवंबर से दो दिसंबर तक चलेगा। जर्मनी में भी लॉकडाउन की तैयारी कर ली गई है।
फ्रांस में सात सौ किमी लंबा जाम
फ्रांस में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के बाद घरों को पहुंचने की जल्दी में लोग सड़कों पर निकल पड़े, जिसके कारण पेरिस से सात सौ किमी लंबा जाम लग गया। लॉकडाउन की घोषणा से पहले लोग छुट्टियों के अवकाश पर निकले हुए थे।
कोरोना देश में घटा, दिल्ली में बढ़ा
भारत में पिछले 24 घंटों में 46,963 नए कोरोना संक्रमितों केसामने आने के बाद अब तक कुल 81,84,82 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसी अवधि में 470 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 1,22,111 हो गई है। दिल्ली में पिछले चार दिनों से हर रोज पांच हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है।