नईदिल्लीलीक्स… दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसौदिया के देश से बाहर जाने पर रोक। बच्चों में टमाटर बुखार का प्रकोप। पीडीएफ नेता महबूबा मुफ्ती नजरबंद की गईं।
शराब घोटाले के मामले में और घिरे मनीष सिसौदिया
दिल्ली में शराब घोटाले मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं, उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया जाएगा। देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है।
सीबीआई ने डीडी को सौंपे दस्तावेज
सीबीआई ने ईडी को दस्तावेज सौंप दिए हैं। इसमें शराब घोटाले से जुड़े कागजातों के अलावा दर्ज की गई एफआईआर भी शामिल है। सीबीआई ने डिप्टी सीएम के आवास पर रेड डालने के बाद उनके फोन को अपने साथ ले जाने के अलावा लैपटॉप आदि को जब्त कर लिया था। सीबीआई ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है।
बच्चों मे तेजी से फैल रहा टोमैटो फीवर
देश में अब टमाटर बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। टोमैटो फ्लू बच्चों को अपनी चपेट मे ले रहा है। इस तेज बुखार में बच्चों के शरीर पर लाल चकत्ते हो जाते हैं, जिसमें तेज जलन होती है। बच्चे डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाते हैं।
केरल में सबसे पहला मामला, अब तक 82 केस
सबसे पहले यह मामला छह मई को केरल में दर्ज किया गया था। इसके बाद अब तक इसके 82 मामले आ चुके हैं। यह बुखार बच्चों और उन युवाओं को शिकार बनाता है, जिनकी इम्युनिटी कमजोर है।
जम्मू-कश्मीर की नेता ने ट्वीट कर दी जानकारी
जम्मू-कश्मीर मे पीडीएफ की नेता महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया है। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा है कि उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है। उन्होंने अपने घर के बाहर सीआरपी जवानों की तैनाती और घर पर ताला लगा फोटो शेयर किया है।
सरकार पर नाकामी छिपाने का लगाया आरोप
उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार कश्मीरी पंडितों के दर्द को छिपाना चाहती है, उनकी निर्दयी नीति की वजह से टारगेट किलिंग की जा रही है, जिन्होंने कश्मीर नहीं छोड़ा है। इसलिए हमें सबके सामने कश्मीरी पंडितों का दुश्मन प्रोजेक्ट किया जा रहा है। इसी के तहत नजरबंद किया गया है।