नईदिल्लीलीक्स…। संसद के शीतकालीन सत्र में कृषि कानून वापसी का बिल पास, हंगामा। प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा की जानकारी मांगी। साथ में प्रमुख खबरें।
कच्चे तेल में गिरावट का रुख जारी
कच्चे तेल में गिरावट का रुख जारी है। कच्चा तेल इस महीने के शुरू में 85 डालर प्रति बैरल था, जो अब 76.77 डॉलर प्रति बैरल है। हालांकि पेट्रोल-डीजल की कीमत में देश में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह लगातार 25वां दिन है, जब तेल की कीमतें स्थिर रखी गई हैं। देश में तीन नंबर को उत्पाद शुल्क कम किए जाने पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दस और पांच रुपये की कमी आई थी।
प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा की जानकारी मांगी
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई हुई। इस दौरान केंद्र सरकार के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर ही चर्चा में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि क्या दिल्ली में कंस्ट्रक्शन बैन होने के बावजूद सेंट्रल विस्टा पर काम चल रहा है। प्रदूषण के मामले में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील विकास सिंह ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि लोगों के जीवन से ज्यादा सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट नहीं है, वह प्रोजेक्ट चालू है, जबकि छोटे प्रोजेक्ट बंद पड़े हैं। इस पर कोर्ट ने कहा कि आप आदेश लिखवाने की कोशिश न करें। सुप्रीम कोर्ट ने एसजी तुषार मेहता से पूछा कौन से राज्य इसका पालन नहीं कर रहे हैं।
कृषि कानून वापस, संसद में हंगामा
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज कृषि कानून वापसी का बिल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पेश किया, जो पास हो गया। कांग्रेस समेत विपक्षी दलो ने कानून वापसी पर चर्चा को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि आप चाहते हैं तो हम चर्चा करने को तैयार हैं लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा। इस पर कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।