News @ 1 pm on 7th june-2022
नईदिल्लीलीक्स… भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने दी सुरक्षा। कश्मीर में तीन आतंकी ढेर। हादसे में आठ बाराती मरे। साथ में प्रमुख खबरें
मारे गए दो आतंकी पाकिस्तानी
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं, जिसमें दो पाकिस्तानी हैं। सोपोर जिले के जालूरा इलाके में हुई मुठभेड़ में यह आतंकवादी मारे गए हैं।
ड्रोन से जा रहे लंच बाक्स में बम
दूसरी ओर कनाचक में बीएसएफ ने एक ड्रोन को रात में गोली मारकर नीचे गिराया। ड्रोन में बच्चों के लंच बॉक्स में आईईडी सेट थे, जिसमें टाइमर लगा हुआ था।
दुल्हन के घऱ से पहले आठ बाराती हादसे में मरे
राजस्थान के बाड़मेर में दुल्हन के घर से आठ किमी दूर एक सड़क हादसे में कार में सवार आठ बारातियों की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई।
तेज रफ्तार ट्रक ने कार को रौंद दिया
गुडामुलानी हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बारातियों से भरी कार को रौंद दिया, जिससे कार में सवार नौ लोगों में से आठ की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में शव एक दूसरे बुरी तरह से चिपक गए थे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया है।
नूपुर ने दिल्ली पुलिस से लगाई थी सुरक्षा की गुहार
भाजपा से निलंबित की गई राष्ट्रीय प्रवक्त नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद से मिल रही धमकियों के बाद दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा को सुरक्षा उपलब्धि कराई है। नूपुर ने इस बारे में दिल्ली पुलिस से उन्हें और उनके परिवार को धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने उऩ्हें सुरक्षा प्रदान की है। दूसरी ओर नूपुर शर्मा ने अपने विवादित बयान के बाद माफी भी मांगी थी और कहा था कि उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वह अपने शब्द वापस लेती हैं लेकिन उऩकी विवादित टिप्पणी की बडे स्तर पर निंदा की जा रही है।
आगरालीक्स… बैंकों में ब्याज दर बढ़ रही है। सेंसेक्स में उतार चढ़ाव है। ऐसे में सोने-चांदी में नरमी के रुख के चलते निवेश और खऱीदारी का बेहतर मौका है।
।