3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra Metro Update: 14 metro stations will be built from Agra Cantt to Kalindi Vihar, Soil testing started…work will start soon…#agranews
आगरालीक्स…आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेंगे मेट्रो के 14 स्टेशन. एलिवेटेड होगा पूरा रूट. मिट्टी की जांच हुई शुरू….जल्द शुरू होगा काम
आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक मेट्रो ट्रैक का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. यह पूरा रूट एलिवेटेड होगा और कैंट से कालिंदी विहार तक 14 स्टेशन मेट्रो के बनाए जाएंगे. इसकी दूरी 15 किमी है यानी हर एक किलोमीटर पर मेट्रो का स्टेशन बनाया जाएगा. इसके लिए आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक मिट्टी की जांच की जा रही है. बैरीकेडिंग कर 15 मीटर गहराई तक मिट्टी का नमूना लेकर इसकी जांच कराई जाएगी. इसी के आधार पर पिलर की गहराई तय की जाएगी.
14 स्टेशन बनेंगे 24 महीने में काम करना होगा पूरा
आगरा मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर में 1529.29 करोड़ रुपये से 14 मेट्रो स्टेशंस बनेंगे. ये सभी एलिवेटेड होंगे. दूसरे कॉरिडोर का काम 24 महीने में पूरा होगा. (Agra Cantt to Kalindi vihar metro)
ये बनेंगे स्टेशन
आगरा कैंट
सदर बाजार
प्रतापपुरा
कलक्ट्रेट
आगरा कॉलेज
हरीपर्वत चौराहा
संजय प्लेस
एमजी रोड
सुल्तानगंज क्रॉसिंग
कमला नगर
रामबाग
फाउंड्रीनगर
आगरा मंडी समिति
कालिंदी विहार
मनकामेश्वर मंदिर से सिकंदरा तक बन रही मेट्रो
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक निर्माण कार्य कराया जा रहा है. पहले छह स्टेशन तैयार हो गए हैं और मेट्रो ट्रेन चल रही है. वहीं अब तेजी के साथ मनकामेश्वर से सिकंदरा तक मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस कॉलेज अंडरग्राउंड स्टेशन हैं तो वहीं आईएसबीटी, गुरुद्वारा गुरु का ताल और सिकंदरा एलिवेटेड होंगे. अंडरग्राउंड स्टेशनों का काम लगभग पूरा होने की स्थिति में है.
एलएंडटी को मिला काम
यूपीएमआरसी ने टेक्निकल विड के बाद चार कपंनियों को दूसरे कॉरिडोर के काम के लिए चुना है. इसमें से लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड यानी एलएंड टी को काम मिला है।