News @ 10:30 Pm on 4th June-2023
नईदिल्लीलीक्स..ओडिशा रेल हादसे की सीबीआई जांच होगी। सीएम योगी ने कहा कि अपराधियों पर की जाए सख्त कार्रवाई, यूपी के पांच हवाई अड्डों से उड़ान जल्द..
घायलों के परिजनोंसे संपर्क की भी कोशिशः रेलमंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि ओडिशा रेल हादसे की सीबीआई जांच कराई जाएगी। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लाइनों को दुरुस्त करने का काम चल रहा है। घायलों का इलाज बेहतर तरीके से कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सुबह रेल मत्री ने कहा था कि इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से एक्सीडेंट हुआ, जिम्मेदारों की पहचान कर ली गई है।
यूपी में अपराधियों पर और सख्त कार्रवाईः योगी
उत्तर प्रदेश में माफियाओं और अपराधियों पर जल्द ही और बड़ी शामत आनेवाली है। सीएम योगी ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान 400 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुनहगारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
अलीगढ़ सहित यूपी के पांच और हवाई अड्डों से जल्द उड़ेंगे विमान
यूपी में एयरपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने सरकार के साथ करार कर प्रदेश के पांच हवाई अड्डों से जल्द उड़ानें शुरू कर सकती है। केंद्र सरकार पहले ही इन हवाई अड्डों के संचालन के लिए अनापत्ति प्रदान कर चुकी है,प्रदेश के पांच और हवाई अड्डों से जल्द उड़ानें शुरू हो सकेंगी। इनमें अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, सोनभद्र का म्योरपुर एवं श्रावस्ती हवाई अड्डे शामिल हैं।