Wednesday , 15 January 2025
Home टॉप न्यूज़ News @ 2 pm on 20th may-2024
टॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

News @ 2 pm on 20th may-2024

नईदिल्लीलीक्स… (News brief till 2 pm) हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे। शेयर बाजार बंद रहा। रक्षा मंत्री ने कहा आरक्षण का आधार गरीबी रहेगा। साथ में प्रमुख खबरें।

मुंबई में मतदान के चलते बंद रहा शेयर बाजार

मुंबई में लोकसभा चुनाव के चलते सोमवार को शेयर बाजार बंद रहा। मंगलवार को सामान्य व्यापार फिर से शुरू होगा। 20 मई के बाद अगली छुट्टी 17 जून को बकरीद की है। शनिवार को विशेष सत्र के चलते बीएसई सेंसेक्स 42 अंक की बढ़त के साथ 73,959 अंक पर बंद हुआ, इसी तरह एनएसई का निफ्टी 35.91 अंक की बढ़त के साथ 22,502 अंक के स्तर पर बंद हुआ ।

25 को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, रील्स पर पाबंदी

सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को प्रात: नौ बजे पहली अरदास के साथ भक्तों के दर्शन के लिए खोले जाएंगे। इसके लिए यात्रा का शुरुआत 22 मई को ऋषिकेश से होगी।

एक दिन में साढ़े तीन हजार तीर्थयात्री कर सकेंगे दर्शन

हेमकुंड साहब में कपाट खुलने के बाद 3500 तीर्थयात्री ही एक दिन में दर्शन कर सकेंगे। सुरक्षा के चलते यह निर्णय लिया है। हेमकुंड गुरुद्वारे से 50 मीटर तक रील व सोशल मीडिया कंटेंट बनाने पर पाबंदी रहेगी।

7 दिन बाद ऋषिकेश में यात्री पंजीकरण शुरू

चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन एक बार फिर शुरू हो गए। षिकेश में तीन हजार जबकि हरिद्वार में 1775 श्रद्धालुओं का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। मालूम हो कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर प्रशासन ने 13 मई को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी थी।

आरक्षण का आधार धर्म नहीं, गरीबी ही रहेगा: राजनाथ

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों बेहद व्यस्त हैं। देश भर में जहां चुनावी रैलियों एवं जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं, तो वहीं उनकी अपनी सीट लखनऊ पर भी आज पांचवें चरण में चुनाव है। ऐसे में उन्हें अपने घर यानी लखनऊ पर भी फोकस करना पड़ रहा है। उनका मानना है कि इस चुनाव में विपक्ष पस्त पड़ा है। ऐसे मुद्दों को हवा दे रहा है जो वास्तव में कहीं हैं ही नहीं। चाहे आरक्षण हो, संविधान हो या फिर अग्निवीर…सभी पर विपक्षी झूठ का सहारा ले रहे हैं। वह कहते हैं, आरक्षण धर्म के नाम पर नहीं,  गरीबी के आधार पर दिया जा रहा है। ऐसे में आरक्षण खत्म करने का सवाल ही नहीं उठता।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : School’s Open in Agra after winter Vacation#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में गलन भरी सर्दी में टपकती कोहरों...

बिगलीक्स

Agra News : 12 student taken in police custody after complaint of party#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अपार्टमेंट की छत पर छात्र कर...

बिगलीक्स

Agra News : Infertility increases in couples#Agra

आगरालीक्स…Agra News : बांझपन की समस्या महिलाओं के साथ ही पुरुषों में...

बिगलीक्स

Agra News : Fire break out in Hotel basement in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में होटल के बेसमेंट में लगी आग,...