Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Ekadashi Udyapan ceremony of Shri Banke Bihari Satsang Samiti concluded with a Sundarkand and charity in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सुंदर कांड और दान पुण्य के साथ संपन्न हुआ श्री बांके बिहारी सत्संग समिति का 19वाीं सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह…
श्री बाँके बिहारी सत्संग समिति(रजि.) द्वारा कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में आयोजित दो दिवसीय 19वां सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह आज सोमवार को भव्यता के साथ संपन्न हुआ। शुभारंभ श्री बाँके बिहारी जी की पूजा अर्चना के साथ किया गया। अध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल और महामंत्री एस बी मित्तल ने ब्राह्मणों और सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद सुंदरकाण्ड का पाठ हुआ एवं आचार्य सुभाष चन्द्र शास्त्री द्वारा व्यास पूजन व श्री विष्णु शैया दान पूरे वैदिक रीति व पूर्ण विधि-विधान से संपन्न कराया गया।
महामंत्री एस.बी. मित्तल ने संचालन के दौरान कहा कि आगरा ही नहीं विभिन्न शहरों और राज्यों से भी पधारे यजमानों ने उद्यापन कार्यक्रम संपन्न किये। इसी क्रम में समिति का आगामी एकादशी उद्यापन 11व 12 दिसंबर 2024 को संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है। समिति के संरक्षक रूपकिशोर बंसल और राधेश्याम गोयल ने समारोह में कहा कि जब भक्त का आत्मविश्वास कम हो जाए या जीवन में कोई काम ना बन रहा हो, तो सुंदरकांड का पाठ करने से सभी काम अपने आप ही बनने लगते हैं।
समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश चंद्र गोयल ने बताया कि समिति पिछले ग्यारह वर्षों से निरंतर ही सामाजिक और धार्मिक कार्यों का निर्वाहन कर रही है। मीडिया प्रभारी अंकित अग्रवाल का कहना है कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से युवा वर्ग में धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है। धर्म को धारण करने के लिए समर्पण के साथ-साथ चरित्रवान होना परम आवश्यक है। साथ हीकहा कि विष्व में सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है। समिति की महिला मंडल ने उद्यापन के दोनों दिन पूजा संबंधित व्यवस्थाएं संभाली तो वहीं संयोजक अनिल अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल और अशोकबाबु गुप्ता ने अन्य व्यवस्थाओं को संभालते हुए सभी ब्राह्मणों और अतिथियों को भोज कराया।
इस दौरान रूपेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, रमेश चन्द वर्मा, संदीप मित्तल, राकेश सिंघल, मनोज अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, रामप्रकाश अग्रवाल, रमाकांत गुप्ता, प्रभुदयाल सिंह, सुमन शर्मा, कुसुम बंसल, प्रीती सिंह, सुशील अग्रवाल, रामसनेही अग्रवाल, विकास बंसल(लड्डू भाई), आदि उपस्थित रहे।