आगरालीक्स …आगरा में यमुना डूब क्षेत्र में निर्माण के मामले में राधास्वामी सत्संग सभा को बड़ा झटका लगा है। एनजीटी ने अपने आदेश में कहा है कि डीएम को 30 दिन में पूरे प्रकरण का निस्तारण करने के आदेश दिए हैं।
आगरा में यमुना डूब क्षेत्र में निर्माण पर रोक है। सिंचाई विभाग के अनुसार, रोक के बाद भी राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा अप्रैल 2023 से पोइया घाट, दयालबाग में यमुना डूब क्षेत्र में निर्माण शुरू कर दिया। दो अगस्त को पक्की सड़क बना दी गई, सिटी मजिस्ट्रेट ने सड़क बनाने का काम रुकवा दिया। इस मामले में तीन अगस्त को सिंचाई विभाग ने राधा स्वामी सत्संग सभा को डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण करने पर नोटिस दिया। सात दिन में जवाब मांगा, इसी बीच राधा स्वामी सत्संग सभा ने एनजीटी और हाईकोर्ट में दो जगह याचिका दायर कर दी।
एनजीटी ने 30 दिन में निस्तारण करने के दिए आदेश
इस मामले में बुधवार को एनजीटी में चेयरपर्सन शिव कुमार सिंह, जस्टिस अरुन कुमार त्यागी व विशेष्ज्ञज्ञ ए सेंथिल की पीठ ने सुनवाई की। इस मामले में सत्संग सभा ने राज्य सरका को पक्षकार बनाया था, कहा था कि जहां निर्माण कार्य कराया गया है वह निजी भूमि है। एनजीटी ने याचिका निस्तारित करते हुए कहा है कि 30 दिन में डीएम को मामला निस्तारित करना है। डीएम नवनीत सिंह चहल का कहना है कि कानुन के अनुसार, पूरे मामले का निस्तारण किया जाएगा। इस मामले में एक याचिका हाईकोर्ट में भी है।