आगरालीक्स…आगरा में आज 8 बजे से ही लगा नाइट कर्फ्यू. 20 अप्रैल तक के थे आगरा में नाइट कर्फ्यू के आदेश लेकिन अब डीएम ने
अग्रिम आदेश तक अब नाइट कर्फ्यू
आगरा में 21 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इससे पहले आगरा में 13 अप्रैल से 20 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू करने के आदेश थे, लेकिन डीएम ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. डीएम ने बताया कि रात 8:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा.
आठ बजे से पहले बंद हो गईं दुकानें
आगरा में सोमवार को रात आठ बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो गया है. ये सुबह सात बजे तक चलेगा. रात को आठ बजने से पहले ही शहर के सभी बाजार बंद करा दिए गए. दुकानदारों ने अपनी दुकानें समय से पहले ही बंद कर दीं और अपने सभी कर्मचारियों को जल्दी घर भेज दिया. आठ बजे के बाद पुलिस ने खुली दुकानों को बंद कराया. बता दें कि इससे पहले नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक थी लेकिन शासन के आदेश के बाद से इसका टाइम बदला गया है. इसके पीछे शासन का आदेश था कि जिस भी जिले में 2000 से अधिक एक्टिव केस हों वहां रात आठ बजे से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाए. आगरा में इस समय 2600 से अधिक एक्टिव केस हैं.