आगरालीक्स…आगरा में भगवान मुनिसुव्रतनाथ जी के मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया. मारुति एस्टेट स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर में….
आज रविवार को कलाकुंज स्थित श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर मारुति एस्टेट में परम पूज्य बालयोगी रत्न छुल्लक श्री 105 तारण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में एव ब्रह्मचारी राकेश जैन के निर्देशन में जैन धर्म के 20वें तीर्थकर भगवान मुनिसुव्रतनाथ जी का मोक्ष कल्याणक बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया गया. सर्वप्रथम मंदिरों में भगवान महावीर स्वामी का जिन अभिषेक एव शांतिधारा की. इसके बाद श्रद्धालुओं ने पूजन करके निर्वाण काड़ का पाठ कर श्रीजी के समक्ष निर्वाण लाडू चढ़ाया गया.

मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर कलाकुंज मारुति एस्टेट में नवीन शिखर पर कलशारोहण एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम दिनांक 7 मार्च से 8 मार्च 2022 तक ब्रह्मचारी राकेश जैन जी के निर्देशन में संपन्न किया जाएगा. इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष रविंद्र कुमार जैन,मंदिर मंत्री अजय कुमार जैन,अर्थमंत्री राजीव जैन,पूर्व अध्यक्ष सुमेरचंद जैन भगत,उपमंत्री आदित्य जैन आंशू,पंकज जैन,मीडिया प्रभारी शुभम जैन,संयम जैन रश्मि जैन, ममता जैन मंजूरी जैन,पुष्पा जैन समस्त कलाकुंज मारुति स्टेट के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.