No Corona Positive found on Saturday, now only 32 active corona patient in Agra#agranews
आगरालीक्स…(17 July 2021 Agra News) आगरा में 13 लाख लोगों की हो चुकी है कोरोना जांच. अब केवल 32 कोरोना मरीज. शनिवार—रविवार को शराब, डेयरी और मेडिकल की दुकानें ही खुली हैं
शनिवार को नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित
आगरा में कोरोना की दूसरी लहर लगभग काबू की स्थिति में है. आगरा में कोरोना के केस लगातार कम आ रहे हैं. कई दिन तो ऐसे जा रहे हैं कि आगरा में कोरोना का एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिलता. शनिवार को भी आगरा में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. इसके अलावा न ही कोई कोरोना मरीज ठीक हुआ है. आगरा में इस समय 32 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार #Agra में अबतक 25719 #Covid19 मरीजों में से 25231 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये. पिछले 24 घन्टे में 5125 सैम्पल के सापेक्ष कोई नया मरीज नही पाया गया. आगरा में अब तक 13 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है.
नहीं मिली दो दिन की साप्ताहिक बंदी से राहत
इधर आगरा के व्यापारी कई दिनों से आगरा में शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी को भी खत्म् करने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक शासन की ओर से इस संबंध में कोई भी आदेश जारी नहीं किए गए हैं. आगरा में शनिवार और रविवार को केवल शराब, मेडिकल, बेकरी और डेयरी की दुकानों को ही खोलने की परमीशन है.
कोरोना की तीसरी लहर का खतरा
इधर दुनिया के कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर की पुष्टि होने के बाद भारत सरकार अलर्ट है. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दी है. उनका कहना है कि लोगों को अगर कोरोना की तीसरी लहर से बचना है तो उन्हें मास्क को अपना अभिन्न अंग बनाना होगा. नियमों का पालन करना होगा.