आगरालीक्स…(30 May 2021) नो वैक्सीनेशन—नो सेलरी. डीएम ने सरकारी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य किया कोरोना वैक्सीनेशन
फिरोबाजाद के डीएम की नई पहल
फिरोजाबाद के डीएम ने वैक्सीनेशन के प्रति प्रेरित करने के लिए नई पहल निकाली है. उनका कहना है कि पहले सभी सरकारी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी, क्योंकि इससे वे अन्य लोगों के लिए मिसाल बनेंगे. उन्होंने सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए कोरोना वैक्सीन की अनिवार्यता कर दी है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी वैक्सीन लगाने का प्रमाण पत्र जमा नहीं कराता है तो उसका वेतन रोक दिया जाए. इसके लिए उन्होंने ट्रेजरी अधिकारियों को तीन दिन में वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए कहा है.
जागरूकता अभियान चल रहा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीएम चंद्रविजय सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है. अब सरकारी कर्मचारियों को सबसे पहले वैक्सीन लगेगी, क्योंकि उन्हें मालूम पड़ा है कि काफी संख्या में सरकारी कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है.ऐसे में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में कर्मचारियों का वेतन तभी जारी किया जाएगा जब उनका वैक्सीन का प्रमाण पत्र जमा हो जाएगा. ऐसा न करने पर कर्मचारियों को उनका वेतन नहीं मिल पाएगा.