एंटरटेनमेंटलीक्स…नोरा की नेटवर्थ इस समय 22 करोड़ रूपये है, एक समय पर केवल इतने रूपये लेकर आई थी इंडिया
डांस से बनाई पहचान
दिलबर गर्ल नोरा फतेही जिन्होने अपने डांस के टेलेंट से अपनी पहचान बनाई है. नोरा के करोड़ो फैंस है जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है. नोरा सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती है और अपनी फोटोज और डांस की वीडियोज शेयर करती रहती है और उनको उनके फैंस का प्यार भी मिलता है. हाल ही में 200 करोड़ रुपए मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने के बाद नोरा फतेही चर्चा में बनी हुई हैं और अब वह सरकारी गवाह बनने वाली है. क्या आप जानते है करोड़ों की सम्पत्ति की मालकिन बन चुकीं नोरा कनाडा से स्ट्रगल करके भारत पहुंची थीं. आइए जानते हैं नोरा की स्ट्रगल जर्नी और उनकी कमाई का क्या है राज-इस सबके पीछे नोरा की कड़ी महनत है जो हम आपको बताते है…
भारत छोड़ने का लिया था फैसला
नोरा का जन्म 6 फरवरी 1992 को कनाडा में हुआ. वह एक डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस के साथ साथ सिंगर और प्रोड्यूसर भी है. नोरा ने कनाडा में मॉडलिंग और डांसिंग करियर की शुरुआत की और फिर वह भारत आई. नोरा ने 2015 में फिल्म रोर से बॉलीवुड डेब्यू किया. नोरा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह 5 हजार रुपए लेकर भारत आई थी और फिर उनकी मुलाकात लेडी कास्टिंग डायरेक्टर से हुई थी और नोरा को घर बुलाकर बेहद बुरा व्यवहार किया था. डायरेक्टर ने कहा था— हमारी इंडस्ट्री तुम जैसे लोगों से परेशान हो चुकी है, तुम टैलेंटलेस हो और नोरा को खूब डांटा. जिसके बाद नोरा ने भारत छोड़ने का फैसला कर लिया था.
दिलबर गाने से मिली पहचान
2015 में नोरा ने बिग बॉस 9 में हिस्सा लिया और वह शो में 84 दिनों तक रही थीं. जिसके बाद नोरा को देशभर में पहचान मिल गई थी और फिर वह झलक दिखला जा 9 में दिखी थीं. नोरा बॉलीवुड की बेस्ट डांसर है और उन्होने कई हिट गाने दिए है पर दिलबर गाने के बाद जिसने महज 24 घंटों में 20 मिलियन व्यूज हासिल कर रिकॉर्ड कायम किया था उसके बाद उनकी अलग ही पहचान बन गई और दिलबर गर्ल के नाम से जाने जानी लगी.
1 साल में दोगुनी हुई नेटवर्थ
नोरा फतेही एक गाने के लिए 40 लाख से 1 करोड़ रुपए फीस लेती हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी लाखों की कमाई करती हैं. नोरा भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली डांसर हैं. साल 2020 में नोरा की नेटवर्थ 1.5 मिलियन डॉलर थी जो की 2021 में दोगुनी होकर 3 मिलियन डॉलर यानी 22 करोड़ रुपए हो चुकी है. नोरा इस समय मुंबई में रहती है और उन्होने कई देशों की प्रॉपर्टी में भी इनवेस्ट किया है. नोरा के पास BMW 5 गाड़ी है.