Wednesday , 5 February 2025
Home टॉप न्यूज़ Notice of end of oxygen in Covid hospitals of Agra, DM take help for Army# agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Notice of end of oxygen in Covid hospitals of Agra, DM take help for Army# agranews

आगरालीक्स….आगरा के कोविड हास्पिटलों में आक्सीजन खत्म होने वाली है, नोटिस चस्पा, आर्मी की टेक्निकल टीम की मदद, इमरजेंसी वाहन से अस्पतालों तक पहुंचाए जा रहे सिलिंडर

विकराल हो रही समस्या
आगरा में कोविड मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ-साथ आक्सीजन की किल्लत विकराल होती जा रही है. आगरा में एसएन और जिला अस्पताल के अलावा 41 निजी अस्पताल इस समय कोविड अस्पताल बने हुए हैं. यहां काफी संख्या में मरीज भर्ती हैं. लेकिन जैसे जैसे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है आगरा में आक्सीजन को लेकर मारामारी शुरू हो गई है. हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे है. प्रशासन द्वारा आक्सीजन की आपूर्ति के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.

आक्सीजन खत्म होने के नोटिस चस्पा
आगरा के कोविड अस्पतालों में आक्सीजन खत्म होने के नोटिस चस्पा किए गए हैं. अस्पतालों द्वारा जरूरी एनाउंसमेंट किया जा रहा है कि आक्सीजन गैस खत्म हो गई है ऐसे में अस्पतालों की ओर से भर्ती सभी मरीजों के तीमारदारों से मरीजों को दूसरे किसी हाॅस्पिटल ले जाने के लिए कहा जा रहा है जहां आक्सीजन की सप्लाई है. लेकिन आगरा के कई कोविड अस्पतालों में आक्सीजन नहीं है. ऐसे में तीमारदार काफी परेशान हैं. वो खुद आक्सीजन का सिलेंडर लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं.

आक्सीजन प्लांट के लिए आर्मी की मदद
इधर डीएम ने टेढ़ी बगिया स्थित मै. अग्रवाल गैस सर्विस को प्राथमिकता पर सुचारू करने में आ रही कठिनाइयों के समाधान के लिए आर्मी की मदद ली है. आर्मी की टेक्निकल टीम द्वारा आज प्लांट का निरीक्षण भी किया गया है. डीएम द्वारा कहा गया है कि इस इकाई के शुरू होने से आगरा को आक्सीजन गैस की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी. डीएम द्वारा आश्वस्त किया जा रहा है कि आगरा में शीघ्र ही गैस की समस्या का समाधान होगा.

आपातकालीन वाहन लगाए
आक्सीजन की समस्या को लेकर प्रशासन द्वारा प्रयास भी किए जा रहे हैं. आक्सीजन गैस की आपूर्ति के लिए आक्सीजन कमांड सेंटर पर नगर निगम के सहयोग से कोविड अस्पतालों में तीन आपातकालीन वाहन द्वारा गैस की अतिआवश्कय जरूरत को तत्काल पूर्ण कराया गया है. डीएम द्वारा कहा गया है कि यह व्यवस्था स्थिति सामान्य होने तक लागू रहेगी.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Agra Weather forecast for 5th February 2025#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में सुबह से धुंध छाई हुई है, जानें...

बिगलीक्स

Agra News : All News Papers review 5th February 2025#Agra

आगरालीक्स..Agra News : .. 5 फरवरी का प्रेस रिव्यू सीएम योगी ने...

बिगलीक्स

Agra News : Agra Police help to refund extra money charge by Mobile shop owner#Agra

आगरालीक्स ..Agra News .आगरा में दुकानदार ने बुजुर्ग को मार्केट रेट से...

देश दुनियाबिगलीक्स

Delhi Election 2025 : Voting for 70 seats start from 7PM on 5th February, Counting on 8th February#Agra

नईदिल्लीलीक्स..Delhi Election 2025 .. दिल्ली की सरकार चुनने के लिए कल यानी...