आगरालीक्स…(4 June 2021 Agra) अब महिलाओं के लिए बनेंगे दो स्पेशल वैक्सीनेशन बूथ. आगरा में महिलाएं यहां लगवा सकेंगी वैक्सीन….
वैक्सीनेशन के प्रयास तेज
प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए काफी तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं. एक ओर जहां लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है तो वहीं लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का समाना न हो इसका भी प्रयास किया जा रहा है. इस समय प्रदेश में 18 से 44 उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन लगाने के लिए सरकार का प्रयास तेजी पर है. प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक अभिभावकों, टीचर्स और कर्मचारियों के लिए स्पेशल बूथ बनाए गए हैं, लेकिन अब सरकार महिलाओं के लिए भी हर जिले में दो स्पेशल बूथ बनाने जा रही है.
महिलाओं के लिए यहां बनेंगे स्पेशल बूथ
सीएम योगी आदित्यनाक के निर्देश पर अब हर जिले में महिलाओं के लिए अलग से दो वैक्सीनेशन बूथ बनाए जाएंगे. ये दोनों वैक्सीनेशन बूथ महिला चिकित्सालय तथा संयुक्त चिकित्सालय में बनाए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां सिर्फ महिलाओँ का टीकाकरण होगा. इन बूथों पर सभी स्टॉफ भी महिला कर्मचारी होंगे. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. शासन के आदेश पर आगामी 7 जून से महिलाओं के लिए ये स्पेशल बूथों पर वैक्सीनेशन शुरू करा दिया जाएगा. सीएम द्वारा सख्त आदेश दिए गए हैं कि टीकाकरण में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर लापरवाही सामने आती है तो इस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी.