आगरालीक्स…(28 September 2021 Agra News) आगरा में अब कोरोना से ज्यादा खतरनाक हो रहा बुखार. 10 दिन से कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है. लेकिन बीते 24 घंटे में बुखार से 6 की मौत
बुखार का प्रकोप
आगरा में अब कोरोना से ज्यादा खतरनाक बुखार होता जा रहा है. गांव देहातों में बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर आगरा में बुखार से 6 की मौत हो गई है. इनमें पिनाहट में एक साल की बच्ची सहित तीन की मौत बुखार से हुई है तो वहीं बरहन में भी दो महिलाओं सहित तीन ने बुखार से दम तोड़ा है. बरहन में तो अब तक 8 की मौत हो चुकी है जिनमें से एक मौत की पुष्टि डेंगू से भी हुई है. आगरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार देहात क्षेत्रों में कैम्प लगाए जा रहे हैं. फॉगिंग की जा रही है. इसके बावजूद बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है.
कोरोना पर काबू
इधर कोरोना की बात करें तो पिछले 10 दिन से आगरा में एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है. प्रशासन द्वारा मंगलवार को इसका अपडेट जारी किया गया. इसके अनुसार आगरा में अबतक 25756 #Covid19 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 25295 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में 458 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इस समय केवल 3 मरीज ही आगरा में कोरोना के है. प्रशासन के अनुसार पिछले 24 घन्टे में 5230 सैम्पल के सापेक्ष कोई नया मरीज नही पाया गया.
- 28 September 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Brahan agra
- Corona in Agra
- corona update in agra
- Dengue in Agra
- Fever in AGra
- Health camp in agra
- know the latest update...#agranews
- Now fever is becoming more dangerous than corona in Agra
- Pinahat Agra