Agra Metro: Casting work of ring segments for underground metro
Now notice to 25 officers in Agra’s famous Jones Mill case#agranews
आगरालीक्स…(17 July 2021 Agra News) आगरा के बहुचर्चित जोंस मिल प्रकरण में अब 25 अधिकारियों को नोटिस. मिल के जमीन घोटाले की जांच तेज.
नोटिस में कई अधिकारी शामिल
आगरा के बहुचर्चित जोंस मिल घोटाले की जांच तेज कर दी गई है. आर्थिक अपराधा शाखा कानपुर द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब इस मामले में 25 अधिकारियों व स्टाफ को नोटिस भेजकर एसपी कार्यालय कानपुर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. इन अधिकारियों में एडीएम प्रशासन निधि श्रीवास्तव, एसडीएम सदर तत्कालीन एम अरुन्मोली और वीके गुप्ता, तहसीलदार सदर प्रेमपाल सिंह सहित 25 अफसर और स्टाफ शामिल है. बताया जाता है जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है उनमें अधिकांश जांच कमेटी के सदस्य और तहसील सदर के स्टाफ है. ईओडब्ल्यू की टीम ने जोंस मिल से संबंधित 1200 कागजों को अपने कब्जे में ले लिया है. इसमें जांच कमेटी की रिपोर्ट भी शामिल है. बता दें कि डीएम प्रभु एन सिंह के आदेश पर एडीएम प्रोटोकाल हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. यह कमेटी दस्तावेजों की जांच कर रही है.
रज्जो जैन की संपत्तियों पर सुनवाई
इधर डीएम कोर्ट में भू माफिया रज्जो जैन की संपत्तियों पर सुनवाई शुरू हुई है. इस मामले में पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व 6.80 करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही बिल्डर चुनचुन अग्रवाल और सरदार कंवलदीप सिंह की संपत्तियों को भी कुर्क किया जा सकता है.