आगरालीक्स…आगरा में अब सिर्फ 40 ही कोरोना मरीज..98 प्रतिशत तक लोग हो चुके हैं ठीक..मंगलवार को मिले 4 नये संक्रमित
लगातार कम हो रहा आंकड़ा
आगरा में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. मंगलवार को सिर्फ 4 ही कोरोना संक्रमित मिले. आगरा में अब केवल 40 कोरोना संक्रमित मरीजों का ही इलाज चल रहा है. आगरा में अब तक कुल 10490 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से 10278 लोग इस मरीज से ठीक हो गए हैं जबकि 172 लोगों की इस संक्रमण से जान जा चुकी है. आगरा में रिकवरी प्रतिशत 98 तक पहुंच गया है. हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि सैंपल लगातार दो हजार के करीब लिए जा रहे हैं. संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है. उन्होंने आशा जताई कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो मार्च तक कोरोना का एक भी मरीज आगरा में नहीं हो सकता है.