आगरालीक्स…(30 June 2021 Agra News) आगरा में यूनिवर्सिटी के 2005 के बीएड घोटाले के दोषियों को सजा देने की मांग. एनएसयूआई ने कहा—एक्शन हो
एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएड 2005 के 1084 बच्चों को टेंपर्ड किया गया. उसमें सम्मिलित विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी और दोषियों पर कार्यवाही की जाए तथा जिन बच्चों के अभिभावकों की मृत्यु कोरॉना काल में हुई है उनकी फीस माफी को लेकर आज परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन दिया गया.ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष एनएसयूआई सतीश सिकरवार, प्रदेश सचिव कुलदीप दीक्षित, मनीष, विकास कुमार निमेश, अनिल सूर्यवंशी, अमित दीक्षित, संदीप परमार, योगेश कुशवाह, शैलेन्द्र तोमर, आकाश चंद्रा, आश्रय अंकित आदि लोग मौजूद रहे.
1021 छात्रों की मार्कशीट टेम्पर्ड
बता दें कि आगरा के अंबेडकर विवि में बीएड 2005 में बिना परीक्षा दिए छात्रों को मार्कशीट जारी कर दी गई और एक हजार से अधिक से छात्रों की मार्कशीट में नंबर बढ़ाए गए. इन फर्जी मार्कशीट के आधार पर छात्र आगरा सहित कई जिलों में सरकारी स्कूलों में नौकरी कर रहे हैं. इस मामले की एसआईटी ने जांच की. जांच के बाद 4700 छात्रों की मार्कशीट फर्जी मिली थी. बीते शुक्रवार को अंबेडकर विवि में कार्य परिषद की बैठक आयोजित की गई. इसमें एसआईटी द्वारा बीएड 2005 में 1084 छात्रों की मार्कशीट में अधिक नंबर दर्ज होने की दी गई रिपोर्ट पर चर्चा की गई. कार्य परिषद ने एसआईटी की रिपोर्ट और विवि की जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर 184 छात्रों में से 1021 छात्रों की मार्कशीट को टेम्पर्ड माना. यानी 1021 छात्रों की मार्कशीट में नंबर बढ़ाए गए हैं. जबकि एक छात्र का नाम 61 जगह पर लिखा हुआ था था. इस तहर 1084 छात्रों में से 1021 की मार्कशीट टेम्पर्ड मिली और 3 छात्रों के पक्ष को विवि ने स्वीकार कर लिया है.