आगरालीक्स…(24 August 2021 Agra News) आगरा में मंगलवार को कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चे पहुंचे स्कूल. तिलक लगाकर, माला पहनाकर किया स्वागत. ढोल बजा तो नाचे बच्चे. पहले दिन इतने प्रतिशत पहुंचे बच्चे स्कूल
आगरा में मंगलवार से कक्षा 6 से 8वीं तक की पढ़ाई भी स्कूल में शुरू हो गई. आज सुबह स्कूलों में जब बच्चें पहुंचे तो बच्चों का मंगल तिलक लगाकर माला पहनाई गई. सभी स्टूडेंट्स को चॉकलेट देकर स्वागत कियाग या. शहर के प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में विद्यालय के मुख्य द्वार पर ढोल बजाकर स्वागत करने पर सभी विद्यार्थियों का मन- मयूर विद्यालय में प्रवेश करते ही नृत्य करने लगा.
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के आने पर भारतीय परंपरा का अनुपालन करते हुए बच्चों को मंगल तिलक लगाकर, माला पहनाई गई। सभी विद्यार्थियों का प्रधानाचार्य द्वारा चॉकलेट देकर स्वागत किया गया। विद्यालय के मुख्य द्वार पर ढोल बजाकर स्वागत करने पर सभी विद्यार्थियों का मन- मयूर विद्यालय में प्रवेश करते ही नृत्य करने लगा। अपनी प्रधानाचार्या याचना चावला, शैक्षणिक समन्वयिका सुनीत कौर तथा शिक्षकों को काफी दिनों के बाद सामने देख कर विद्यार्थी फूले न समाए।विद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही विद्यार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग तथा ऑक्सीजन लेवल चेक करके प्रवेश दिया गया।
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान
विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को प्रवेश द्वार एक तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को प्रवेश द्वार 2 से प्रवेश दिया गया। इस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से प्रवेश के समय भी ध्यान रखा गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या याचना चावला ने कक्षा में विद्यार्थियों को बैठने से पहले पालन किए जाने वाले आवश्यक नियमों की जानकारी दी। मास्क का प्रयोग नियमित रूप से करना है, मित्रों से बहुत दिनों के बाद मुलाकात होने पर भी टिफिन शेयरिंग नहीं करनी है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से करने के लिए उन्होंने दिशा निर्देश दिए।
स्कूल बच्चों के स्वागत के लिए तैयार
विद्यालय के निदेशक डॉ सुशील गुप्ता ने बताया कि विद्यालय पूरी सुरक्षा तथा तैयारियों के साथ विद्यार्थियों के स्वागत करने के लिए तैयार है। बिना बच्चों के विद्यालय भवन वैसा ही प्रतीत होता है, जैसे बिना पुष्पों के उपवन। आज उन्होंने विद्यालय में छात्रों के भौतिक रूप से उपस्थित होने पर सभी को आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि प्रवेश द्वार से लेकर विद्यालय के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने हेतु गोल घेरे बनाए गए हैं। जिसका अनुपालन करते हुए सभी ने कक्षाओं में प्रवेश किया। बच्चों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा दी गई समस्त गाइडलाइंस का पालन स्कूल द्वारा किया जा रहा है।कोविड प्रोटोकॉल का अक्षरश: पालन करते हुए सैनिटाइजिंग से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक का पालन किया जा रहा है ।कोविड प्रोटोकॉल की मॉनिटरिंग के लिए इंटरनल कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें श्री नरेंद्र सिंह कुशवाहा, श्रीमती पूजा गुप्ता, श्रीमती काजल वासुदेवा, श्री ग्यासुद्दीन शामिल हैं।
विद्यालय के इतने दिनों के बाद खुलने पर विद्यालय की शिक्षिका रंजना गुप्ता के पूछे जाने पर कि इतने दिनों के बाद विद्यालय आने पर कैसा लगा कक्षा आठ के अपार शाल्य ने बताया कि पढ़ाई तो हम ऑनलाइन भी कर रहे थे लेकिन अब स्कूल खुलने पर जो पढ़ाई होती है उसकी प्रसन्नता को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। पढ़ाई की रफ्तार जो कम हो गई थी फिर से जोर पकड़ेगी। ऐसा मेरा विश्वास है। बच्चों की छुट्टी होने पर भी कोविड कमेटी ने पूरी सुरक्षा के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बच्चों को घर भेजा। पहले दिन 35% उपस्थिति रही