नई दिल्लीलीक्स…ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार अरेस्ट. मर्डर केस में 18 दिन से थे फरार. एक लाख रुपये का था इनाम…
लंदन ओलंपिक में सिल्वर और बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार को पुलिस की स्पेशल टीम ने अरेस्ट कर लिया है. वह पहलवार सागर मर्डर केस में 18 दिन से फरार चल रहे थे. दिल्ली पुलिस ने उन पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था. सुशील कुमार के साथ उनके एक और साथी को अरेस्ट किया गया है जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुशील कुमार और उनके साथी अजय को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया है. यह दोनों 4 मई को देर रात हुई घटना के बाद से फरार चल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस की स्पेशल सेल अब इन दोनों को रोहणी कोर्ट में पेश करेगी.
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक, बीती 4 मई की देर रात दिल्ली के मॉडल टॉउन थाने के इलाके में पहलवान सुशील ने अपने साथियों के साथ एक फ्लैटसे पहलवार सागर और उसके दोस्तों को किडनैप किया और फिर उनकी छत्रसाल स्टेडियम में ले जाकर पिटाई की. पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज में पाया था कि पहलवाल सुशील हॉकी स्टिक से सागर और उसके साथियों की पिटाई कर रहे थे. पुलिस को पांच पहलवान जख्मी मिले थे जिनमें 23 साल का सागर, सोनू, अमित कुमार और दो अन्य थे. सागर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला प्रोपर्टी को लेकर है. सागर और उसके दोस्त जिस घर में रहते थे, सुशील उसे खाली कराना चाह रहे थे. पुलिस को घटनास्थल से 5 गाड़ी, एक लोडेड डबल बैरल गन और 3 जिंदा कारतूस मिले थे. दिल्ली पुलिस घटना में सुशील की भूमिका की जांच कर रही थी, इसलिए उनकी तलाश में पंजाब सहित कई जगह दबिश दी जा रही थी. सुशील के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन इसके बावजूद वे सामने नहीं आए. इस पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ और दिल्ली पुलिस ने उन पर इनाम की घोषणा भी की.