Olympics: Mirabai wins silver medal for India, starts with victory in hockey
नईदिल्लीलीक्स… ( 24 July ) । टोक्यो ओलंपिक में दूसरे दिन भारत की मीराबाई ने पहला पदक जीतकर इतिहास रचा है। हाकी में भारत ने न्यूजीलैंड को मात देकर जीत से शुरुआत की है।
49 किलोभार वर्ग में उठाया 202 किलो वेट
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किलोग्राम वेट केटेगिरी में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता चीन की होउ जिहूई ने 210 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण और इंडोनेशिया की कैंटिका विंडी ने कांस्य पदक जीता है।
सौरभ चौधरी से गोल्ड की उम्मीद, फाइनल में पहुंचे
युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी 10 मीटर एयरपिस्टल प्रतिस्पर्धा के फ़ाइनल राउंड में पहुँच गए हैं।
सौरभ क्वालिफ़ाइंग राउंड में 586 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पायदान पर रहे। क्वालिफ़ाइंग राउंड में पहला स्थान हासिल कर फ़ाइनल में पहुँचने पर सौरभ से पदक की उम्मीदें जग गई है। 19 वर्षीय सौरभ अगर मेडल जीतने में कामयाब होते हैं तो वो ओलंपिक में पदक जीतने वाले पाँचवें भारतीय निशानेबाज होंगे।
हाकी में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया
भारत की हॉकी टीम ने भी जीत के साथ शानदार शुरुआत की पूल ए में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया। भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने दो और रूपेंद्र सिंह ने एक गोल किया। न्यूजीलैंड की ओर से स्टीफन जेनेस केन रसेल ने गोल किए।
एयर रायफल में इन्होने किया निराश
वहीं 10 मीटर एयर रायफल महिला में भारत की अपूर्वी चंदेला इलावेनिल दोनों फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं।