आगरालीक्स…आगरा में आज साल के आखिरी बड़े (बुढ़वा) मंगल को मंदिरों में हुए विविध कार्यक्रम। चोला चढ़ाकर पूजा-अर्चना।
ज्येष्ठ माह के मंगलवारों का है महत्व

आगरा के लंगड़े की चौकी हनुमानजी के साल के आखिरी बड़े मंगल पर किए गए भव्य श्रंगार के दर्शन।
ज्येष्ठ माह का आज 18 जून को आखिरी बड़ा मंगलवार है। हनुमान मंदिरों में हनुमानजी को चोला चढ़ाया गया। साथ ही विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई।
परेशानियों से घिरे हैं तो यह करें उपाय
मान्यता है जीवन में परेशानियों से घिरा होने पर बड़े मंगल को मंदिर जाकर हनुमानजी को पांच बूंदी के लड्डू, पांच लौग और पांच बताशे अर्पित कर। इसके बाद एक बार राम स्तुति का और तीन बार संकटमोचक हनुमानाष्ट का पाठ करें तो परेशानियां से छुटकारा मिल जाएगा।