आगरालीक्स…(31 July 2021 Agra News) आगरा में आज धूप निकली है, लेकिन एक बार फिर से भारी बारिश को लेकर अलर्ट है. टूटेंगे सारे रिकॉर्ड. जानें आने वाले दिनों का मौसम
शनिवार को इतना रहा तापमान
आगरा में शुक्रवार को हुई रिकॉर्ड 76.3 एमएम बारिश ने कई साल पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. आगरा में एक दिन में इतनी बारिश पिछले कुछ सालों में कभी नहीं हुई है. हालांकि शनिवार को मौसम साफ रहा. धूप भी निकली. रिकॉर्ड बारिश के बाद लोगों को धूप अच्छी लगी. इसका असर तापमान पर भी दिखाई दिया. आगरा में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक था.
आने वाले दिनों में भारी बारिश
आगरा में शनिवार को धूप भले ही निकली हो मौसम विभाग ने फिर से भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया हुआ है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार रात या रविवार सुबह से एक बार फिर से पहले रिमझिम और फिर बाद में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. आगरा में बारिश के आसान आगामी 4 अगस्त तक फिलहाल जताए गए हैं.
गर्मी से मिली राहत, कूलर भी हुए बंद
आगरा में पहले बुधवार और फिर कल यानी शुक्रवार को हुई रिकॉर्ड बारिश ने गर्मी से लोगों को बड़ी राहत दी है. पिछले कुछ दिन पहले जहां लोगों को जहां कूलर और एसी में भी राहत नहीं मिल रही थी उन्हें अब पंखे की हवा ज्यादा अच्छी लग रही है. लोगों ने कूलर बंद कर दिए हैं क्योंकि मौसम ठंडा हो गया है.