आगरालीक्स ..(Agra News 16th September)..आगरा के नंबर वन रूफ टॉप रेस्टोरेंट में देर रात पफायरिंग करने और वेटर के घायल होने पर एक अरेस्ट, मना रहे थे बर्थ डे पार्टी, रेस्टोरेंट के जीएम सहित अन्य पर भी मुकदमा।
आगरा के नंबर वन रूफ टॉप कैफे एंड रेस्टोरेंट, सूर्य नगर कॉलोनी में रविवार रात को गांधी नगर निवासी प्रखर अपनी बर्थ पार्टी मनाने के लिए लायॅर्स कॉलोनी निवासी गौरव सिंह, दीपू उर्फ दिव्यांश निवासी खंदारी और यश अग्रवाल आए थे। थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह का मीडिया से कहना है कि बर्थ पार्टी चल रही थी, रात में फायरिंग करने से वेटर घायल हो गया था। इस मामले में आरोपी गौरव सिंह को अरेस्ट कर लिया है। गौरव सिंह का सूर्य नगर में कार सेल परचेज का काम है।
रेस्टोरेंट के संचालक, जीएम पर भी मुकदमा
इस घटना को रेस्टोरेंट संचालक ने छिपा लिया, इस मामले में हरीपर्वत थाने में रेस्टोरेंट में देर रात तक पार्टी कराने पर संचालक राजन गोयल, रेस्टोरेंट के जीएम कुलवंत सिंह, मैनेजर शैलेंद्र सिंह के खिलाफ घटना छिपाने, साक्ष्य मिटाने और धारा 144 के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया गया है।