20 छात्राएं बीमार
आगरा के अछनेरा के श्रीमती प्रकाश लोक आवासीय स्कूल की 20 छात्राओं की तबीयत बिगडने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। छात्राओं को दो दिन से बुखार आ रहा था, उन्हें उल्टी होने पर सोमवार रात को एसएन इमरजेंसी में भर्ती किया गया। यहां 65 छात्राएं रह रही हैं।
डेंगू के लक्षण
तेज बुखार और शरीर में दर्द, आंखों के पास दर्द ?
शरीर पर चक्कते पडना, पेट दर्द और उल्टी आना
ब्लीडिंग होना
ये है इलाज
पैरासीटामोल टेबलेट का ही इस्तेमाल ना करें, एस्प्रिन लेना घातक हो सकता है
पानी, जूस और नारियल पानी का अधिक से अधिक सेवन करें।
Leave a comment