आगरालीक्स….(24 May 2021 Agra) आगरा में ब्लैक फंगस से एक की मौत, एसएन मेडिकल कालेज में चल रहा था इलाज. एसएन में 25 मरीज भर्ती, इसमें से छह में हो चुकी है पुष्टि.
महिला मरीज की हुई मौत
एसएन मेडिकल कॉलेज में महिला मरीज को ब्लैक फंगस होने पर भर्ती किया गया। उनका एसएन इमरजेंसी में इलाज चल रहा था, इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। यह एसएन में ब्लैक फंगस की पुष्टि वाले पहले मरीज की मौत है। इससे पहले दो संदिग्ध मरीजों की भी मौत हो चुकी है।
25 मरीज भर्ती, छह में पुष्टि
एसएन मेडिकल कालेज के ब्लैक फंगस वार्ड में 25 मरीज भर्ती हैं, इसमें से छह में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 19 मरीज संदिग्ध हैं। इन मरीजों का लक्षण के आधार पर ब्लैक फंगस का इलाज चल रहा है, इन्हें एंटी फंगल इंजेक्शन दिए जा रहे हैं।
एक और मरीज का किया गया आपरेशन
एसएन मेडिकल कालेज में ब्लैक फंगस के एक और मरीज का सोमवार को आपरेशन किया गया, ईएनटी सर्जन डॉ अखिल प्रताप सिंह ने लेप्रोस्कोपिक विधि से आपरेशन किया, इस मरीज को एंटी फंगल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
छह मरीजों का हो चुका है आपरेशन, एक ही निकाली आंख
एसएन में भर्ती ब्लैक फंगस के छह मरीजों का आपरेशन हो चुका है। एक मरीज की आंख भी निकाली जा चुकी है। पांच मरीजों की हालत गंभीर है, इन मरीजों की जान कोक खतरा है।