आगरालीक्स …..आगरा में घने कोहरे में आगर लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक के बाद एक कई कारें भिड़ी, हादसे में एक घायल हुआ है।
सुबह से ही घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी शून्य हो गई, हाईवे पर आगे चल रहे वाहन ठीक से दिखाई नहीं दे रहे थे। आगरा
लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद के नगला खंगर क्षेत्र में सुबह छह बजे कानपुर की तरफ जा रही कार डिवाइडर से टकरा गई, कार के पीछे एक और कार आ रही थी। पीछे से आ रही कार भी उससे टकरा गई। इसी दौरान तीसरी कार आ गई, यह कार भी आगे चल रही कारों से जा भिड़ी। हादसे में एक कार सवार को चोट आई है।
हादसे में दो की मौत
आगरा फिरोजाबाद मार्ग पर मक्खनपुर पर डीसीएम खड़ी कर चालक और एक सवारी खड़ी हुई थी, इसी दौरान आए वाहन ने दोनों को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई।