आगरालीक्स…(31 July 2021 Agra News) आगरा में कोरोना से एक और मौत. अब तक 458 लोगों की हो चुकी है जिले में कोरोना से मृत्यु. प्रशासन ने बताया आगरा में कोरोना मरीज अब इतने हैं
अब केवल 7 कोरोना मरीज
आगरा में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. लेकिन जाते—जाते भी कोरोना लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. शनिवार को प्रशासन द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार आगरा में बीते 24 घंटे में कोरोना से एक और पॉजिटिव की मौत हुई है. आगरा में अब तक 458 लोगों की मौत् हो चुकी है. #Agra में अबतक 25724 #Covid19 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 25259 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. पिछले 24 घन्टे में 6564 सैम्पल के सापेक्ष कोई नया मरीज नही पाया गया. पिछले 24 घन्टे में 3 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वर्तमान में कुल 7 सक्रिय मरीज हैं.
आगरा अब कोरोना फ्री होने की ओर
आगरा में लगातार कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं. इस हिसाब से आगरा अब जल्द ही कोरोना फ्री हो सकता है. हालांकि अभी भी 7 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, लेकिन हर दिन 2 से 3 मरीज इस बीमारी से ठीक हो रहे हैं, और नये केस भी नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में आगरा जल्द ही कोरोना फ्री हो सकता है.