आगरालीक्स…. आगरा में 30 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए 29 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सहायक निदेशक सेवायोजन एपी शुक्ल का मीडिया से कहना है कि पहली बार रोजगार मेले का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है। 30 जून को होने वाले इस मेले में शामिल होने के लिए आवदेकों को सेवायोजन डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पोर्टल पर 29 जून तक आवेदन करना होगा। इस ऑनलाइन रोजगार मेले में विभिन्न सेक्टरों में निजी क्षेत्र की सात से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। कंपनी के अधिकारी करीब 600 पदों के लिए आवेदक से उसके मोबाइल पर ऑनलाइन साक्षात्कार लेंगे। चयनित अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर ही चयन की सूचना उपलब्ध कराई जाएगी।
सेवायोजन डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पोर्टल पर 29 जून तक आवेदन करना होगा।
http://sewayojan.up.nic.in/SewaApp/Init/reg.aspx