आगरालीक्स.. आगरा में पार्कों में नगर निगम ओपन जिन बनाएगा, 12 लाख की कीमत से ओपन जिम बनाए जाएंगे। इसमें जिम के उपकरण सहित बच्चों के लिए झूले भी होंगे।
आवास विकास कालोनी के सेक्टर सात स्थित तिरंगा ट्री गार्ड पार्क में मेयर नवीन जैन ने 12 लाख की कीमत से बनने वाले ओपन जिम का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आगरा के पार्कों में ओपन जिम बनाए जाएंगे, जिससे पार्कों में रौनक रहे। लोग अपने घरों से बाहर पार्क में अपने बच्चों के साथ घूम सकें।
जिम में यह होगा
ओपन जिम 12 लाख की कीमत से बनाई जा रही है। ओपन जिम में एक्सरसाइज करने के लिए उपकरण होंगे। इसके साथ ही बच्चों के झूले भी जिम में होंगे।