आगरालीक्स…(23 October 2021 Agra News) आगरा में 31 अक्टूबर को ओपन माइक प्रोग्राम हो रहा है. कवि, कहानीकार, गायक, बीट बॉक्सर, रैपर्स भी आएंगे….
31 अक्टूबर को है प्रोग्राम
PETAL, Agra की ओर से रविवार, 31 अक्टूबर को होटल गोल्डन स्ट्रीट, (Opp. Hotel Pushp Villa, Taj East Gate Rd., Agra) में एक ओपन माइक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें सभी कवियों, कहानीकारों, गायकों, वादकों, बीटबॉक्सरों, रैपर्स आदि को आमंत्रित किया गया है. ओपन माइक सेशन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा। दोपहर को लंच के बाद एक खेल सत्र और पुरस्कार वितरण दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा. यहां सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे और खेलों के विजेताओं के लिए छोटे टोकन हैं।