Opposition to Taliban government’s decisions: Australia breaks cricket ties with Afghanistan, cancels three ODI series
नईदिल्लीलीक्स… आस्ट्रेलिया अफगानिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलेगा। वनडे सीरीज को भी रद्द किया। महिलाओ पर पाबंदी लगाए जाने के खिलाफ है क्रिकेट बोर्ड।
यूएई में खेली जाने थी सीरीज
आस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के विरुद्ध खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को खेलने से इनकार कर दिया है।
महिलाओं पर प्रतिबंध लगाने से नाराजगी
यह सीरीज मार्च के आखिर में यूएई में खेली जानी थी। आस्ट्रेलिया ने यह फैसला तालिबान सरकार द्वारा महिलाओं के खिलाफ लगाए प्रतिबंधों को लेकर उठाया है।
आस्ट्रेलिया टीम को भारत दौरे के बाद जाना था
आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम फरवरी माह में भारत के दौरे पर आएगी और यहां चार टेस्टमैच और तीन वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद उसका यूएई जाने का कार्यक्रम था जो अब निरस्त कर दिया है।