अलीगढ़लीक्स….एएमयू में सेवानिवृत्त डाक्टर की कुत्तों के काटने से हुई मौत को लेकर कैंपस में दूसरे दिन भी दहशत रही। लोगों में आक्रोश। देखें वीडियो फोटो
सुबह टहलने के दौरान कुत्तों ने बोला हमला
एएमयू के सर सैयद हाउस के मैदान पर रविवार की सुबह टहलने आए यूनिसेफ के सेवानिवृत्त डॉक्टर सफदर अली पर करीब आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे वह गिर गए और कुत्तों ने नोच-नोच कर बुरा हाल कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई थी।
घटना के दूसरे दिन भी आक्रोश
घटना के दूसरे दिन भी लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने डाक्टर के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
एएमयू के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया

कुत्ते काटे जाने की घटना के विरोध में छात्र-छात्राओं ने बाब-ए-सैयद बंद कर प्रदर्शन किया। छात्रों ने कल आवारा कुत्तों पर काबू करने की मांग उठाई। उन्हें पकड़ने और वहां से ले जाने को लेकर नारे लगाए। इसके लिए जिम्मेदार रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (आरसीए) के निदेशक के खिलाफ नारेबाजी की।
बाब-ए-सैयद गेट बंद कर नारेबाजी
दोपहर मे एएमयू और आरसीए के छात्र-छात्राएं बाब-ए-सैयद पर पहुंचे और उसे बंद कर दिया। छात्रों ने एएमयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बाब-ए-सैयद बंद होने की जानकारी होने पर प्रॉक्टर और उनकी टीम पहुंच गई।
प्रॉक्टोरियल टीम से नोकझोंक
प्रॉक्टोरियल टीम ने छात्र -छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, तो छात्रों से तीखी नोकझोंक हुई। छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। छात्र-छात्राओं ने कहा कि आरसीए के निदेशक से बीते 10 दिन में कई बार नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों को पकड़वाने की अपील की गई, लेकिन शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया है। इस पर उन्होंने कुत्ते पकड़वाने का भरोसा देकर गेट को खुलवाया।