आगरालीक्स…(19 May 2021 Agra) आगरा में कोरोना मरीजों के लिए ये संस्था दे रही आक्सीजन कान्संट्रेटर..इन नियमों के साथ पा सकते हैं आप भी
संस्था सेवा मार्ग की पहल
आगरा की प्रमुख संस्था सेवामार्ग कोरोना से परेशान मरीजो की ऑक्सीजन सुचारू रखने के लिए मरीजो को ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर वितरित कर रहा है. देश की सामाजिक शख्शियत एवं सेवामार्ग की प्रमुख डॉ. वीना लवानियां ने बताया कि हमने संस्था के माध्यम से अभी तत्काल 10 कॉन्संट्रेटर कोविड होम आइसोलेटेड मरीजो के लिए दिए हैं. कोई भी मरीज जिसके पास कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट एवं डॉक्टर का ऑक्सीजन हेतु पर्चा तथा आधार कार्ड की कॉपी होना आवश्यक हैं. वीना लवानियां ने कहा पहले आओ पहले पाओ के नियम पर आने वाले मरीजो को 5000 सिक्योरिटी राशि जमा करानी होगी. जो कॉन्संट्रेटर वापसी पर रिफंड होगी. इस दौरान मशीन में किसी भी टूट फूट की जिम्मेदारी मरीज की होगी. मशीन का पहले 10 दिन 200 रुपये प्रतिदिन का रखरखाव किराया लगेगा. 10 दिन के बाद पुनः आवश्यकता पर दुबारा अनुरोध पत्र देना होगा. आगरा में अमित जैन-9837142205, सुनील जैन-9927339927, शिव चौहान,7017007872 से संपर्क किया जा सकता है.