आगरालीक्स…. आपके शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द है तो आप आगरा के केपी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में न्यूरोसर्जन, आर्थोपेडिसिन और पेन मैनेजमेंट एक्सपर्ट की टीम से 29 और 30 सितंबर को परामर्श ले सकते हैं।
रीढ़ की हड्डी में दर्द, कमर, कंधे, सिर में दर्द की समस्या से परेशान मरीजों के लिए केपी केपी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज जफ्फर खां रोड, सेंट जाॅन्स काॅलेज के पास (पुराना रघुनाथ टॉकीज) में 29 और 30 सितंबर को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक परामर्श ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई है। फोन नंबर 0562 2650000, 7088112300 पर संपर्क कर सकते हैं।