आगरालीक्स…(7 August 2021 Agra News) आगरा के एसएन में सिर से लेकर घुटने के दर्द से पीड़ित मरीज 6 घंटे में होंगे ठीक. आरएफए से किया जाएगा इलाज…पढ़िए पूरी खबर
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में अब सिर से लेकर घुटने के दर्द से पीड़ित लोगों का दर्द 6 घंटे में दूर हो जाएगा.यहां इलाज आरएफए यानी रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन से किया जाएगा. शनिवार को एसएन की ओपीडी में दर्द निवारण क्लीनिक का शुभारंभ किया गया जिसका शुभारंभ राज्यमंत्री डा जीएस धर्मेश ने किया. दर्द निवारण क्लीनिक की प्रभारी डॉ. अमृता गुप्ता बनाई गई हैं.
दर्द देने वाली नस का होगा पता
डॉ. अमृता गुप्ता ने बताया कि कई लोग सिर दर्द, घुटने के दर्द, पीठ दर्द व कैंसर के दर्द से परेशान हैं. इन लोगों को इसे दूर करने के लिए नियमित रूप से दवाइयां लेनी पड़ती हैं. ऐसे मरीजों का इलाज दर्द निवारण क्लीनिक में रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड के जरिए ये पता लगाया जाएगा कि दर्द आखिरकार किस नस के कारण हो रहा है. नस का पता चलने पर उसे आरएफए के जरिए ब्लॉक कर दिया जाएगा. इस प्रक्रिया में करीब छह घंटे लगेंगे. एक बार दर्द करने वाली नस ब्लॉक होने पर करीब डेढ़ साल तक दर्द नहीं होगा. इसके बाद दोबारा नस को ब्लॉक करना पड़ेगा.एसएन में यह सुविधा अगस्त के अंत तक शुरू हो जाएगी. मरीजों का निश्शुल्क इलाज किया जाएगा. प्राचार्य डा प्रशांत गुप्ता आदि मौजूद रहे.