आगरालीक्स.. आगरा में पेंटर ने अपनी दुकान पर लिख दिया पुलिस उत्पीड़न के कारण काम बंद कर दिया है। पुलिस ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया, पेंटर ने दुकान खोल ली
आगरा के एत्माउददौला क्षेत्र में टेढ़ी बगिया निवासी बच्चू सिंह का चौराहे पर ही पुलिस बूथ के पास पेंट और गाड़ियों पर स्टीकर लगाने का खोखा है। बच्चू सिंह ने आरोप लगाया है कि 29 सितंबर को एक सिपाही ने फ्री में थाने में पेंट करने के लिए कहा, बच्चू ने इन्कार कर दिया। इससे पुलिस कर्मी उसे झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देने लगा । उसने खोखा बंद कर दिया। लिख दिया कि पुलिस उत्पीड़न के कारण काम बंद कर दिया है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारी सक्रिय हुए। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला विनोद कुमार ने पेंटर बच्चू सिंह को फोन किया, पेंटर से कहा कि पुलिस आपके साथ है। किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। पेंटर ने खोखा खोल लिया। अब बच्चू सिंह का कहना है कि उन्हें अब डर नहीं लग रहा। अभी तक धमकी देने वाले सिपाही के खिलाफ काेई कार्रवाई नहीं हुई है। उस पर भी कार्रवाई हो सकती है।