आगरालीक्स… आगरा में कुकरमुत्तों की तरह खुले कोचिंग सेंटर फीस लेने के बाद बंद हो रहे हैं, छात्रों ने पैरामाउंट कोचिंग बंद होने पर हंगामा किया। छात्रों का आरोप था कि कोचिंग फीस लेने के बाद से बंद है।
आगरा के भगवान टाकीज स्थित कल्याणी प्वाइंट में पैरामाउंट कोचिंग संचालित है। गुरुवार को छात्र छात्राएं थाना न्यू आगरा पहुंचे, लता, मनीष, शिवानी गुप्ता के कोचिंग में का आरोप है कि पैरामाउंट कोचिंग में एसएससी, बैंक, पुलिस सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। कोचिंग के अलग-अलग बैच में करीब 500 छात्र-छात्राएं परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
6 से 15 हजार रुपये लिए
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग छात्रों से छह से 15 हजार रुपये फीस लेती है। कोर्सों के अनुसार तीन से नौ महीने तक की तैयारी करायी जाती है। छात्रों का कहना था कि कोचिंग संचालकों ने 15 दिसंबर तक शुल्क लिया था। इसके बाद कोचिंग बंद है। कोचिंग कब खुलेगी, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। कोचिंग के व्हाट्सएप नंबर पर हर रोज एक डीपी अपडेट की जाती है। इसमें कोचिंग के खुलने के संबंध में ‘नो अपडेट’ का मैसेज होता है।कोचिंग के मोबाइल नंबर भी ऑफ हो गए हैं। छात्रों कोचिंग के बाहर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गयी। छात्रों ने मामले में न्यू आगरा में शिकायत की है।