आगरालीक्स…पेरेंट्स के लिए टेंशन बना मार्च का महीना. किसी को एडमिशन तो किसी को स्कूल फीस की टेंशन. बच्चों के लिए स्कूलों के रोजाना चक्कर लगा रहे अभिभावक.
खुल चुके हैं स्कूल
यूपी में मार्च के शुरु होते ही सभी बच्चों के स्कूल खुल चुके हैं. बच्चे स्कूल जाना भी शुरू हो गए हैं और कई स्कूलों में एग्जाम भी चल रहे हैं. लेकिन इस महीने में सबसे ज्यादा परेशान कोई हो रहा है तो वह हैं बच्चों के अभिभावक. स्कूल तो खुल गए लेकिन किसी ने अभी फीस जमा नहीं की है तो कोई नये स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन चाहता है. घर—घर में बच्चों की पढ़ाई को लेकर बातें चल रही हैं. कभी फीस के लिए तो कभी एडमिशन के लिए पेरेंट्स इस समय स्कूलों के चक्कर लगा रहे हैं.
फीस बनी सबसे बड़ी समस्या
अभिभावकों के लिए इस समय स्कूल फीस सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. जिन पेरेंट्स ने कई—कई महीनों की फीस जमा नहीं की है उन्हें पूरी फीस इसी माह स्कूलों में जमा करानी है. इसके साथ ही अप्रैल से बच्चों का नया सेशल स्टार्ट हो रहा है. नये सेशन में नई क्लास के लिए फीस जमा करनी है. इसके अलावा बच्चों की यूनिफार्म से लेकर उनके बैग, किताब—कापियों की खरीदारी के लिए भी पेरेंट्स परेशान हैं.
एडमिशन के लिए लगा रहे चक्कर
मार्च के महीने में ही स्कूलों में नये सेशन के लिए एडमिशन शुरू हो गए हैं. कई पेरेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने कोविड काल के दौरान पूरे साल बच्चों को नहीं पढ़ाया. ऐसे में वह अपने बच्चों का एडमिशन नये स्कूलों में कराना चाहते हैं. इसके लिए भी वो कभी फार्म के लिए तो कभी बच्चों के एडमिशन टेस्ट के लिए परेशान हैं. कई पेरेंट्स ऐसे भी हैं जिन्हें इसी साल अपने बच्चों का एडमिशन कराना है तो वह स्कूलों के चक्कर काट रहे हैं.
दयालबाग के रहने वाले सूर्य प्रताप सिंह का कहना है कि जिस स्कूल में बच्चे थे पिछले साल वहां बिल्कुल पढ़ाई नहीं हुई. स्कूल द्वारा बिना पढ़ाई के पूरे साल की फीस मांगी जा रही है. ऐसे में हम अपने बच्चों का एडमिशन दूसरे स्कूल में करा रहे हैं.
लॉयर्स कॉलोनी के रहने वाली ममता का कहना है कि हमारे दो बच्चे हैं. इस साल उनकी आनलाइन पढ़ाई हुई. अभी छह महीने की फीस जमा नहीं हुई है. हमें मैसेज आ गए हैं कि फीस जमा कराएं. छह महीनों की फीस इसी माह जमा करानी है जबकि अप्रैल से फिर से नये सेशन की फीस जमा करानी होगी.
शास्त्रीपुरम के रहने वाले आशीष उपाध्याय का कहना है कि फीस को लेकर टेंशन है. स्कूलों में एग्जाम शुरू हो गए हैं. बच्चों की पढ़ाई भी करानी है और इकट्ठी फीस भी जमा करानी है. स्कूलों से मैसेज आ चुके हैं कि फीस जमा कराएं.