आगरालीक्स…. आगरा से मथुरा जा रही बस का ड्राइवर भाग खड़ा हुआ। एक यात्री ने 55 किलोमीटर बस चलाई, बस में थे 42 यात्री, चौंकाने वाला मामला।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
आगरा से मथुरा के लिए गुरुवार शाम को रोडवेज से अनुबंधित बस सख्या यूपी 85 एई 9424 रवाना हुई। मनीष सिंह बस को चला रहा था और कंडक्टर अंकित शुक्ला टिकट बना रहा था। सिकंदरा चौराहे से आगे चलते ही बस अनियंत्रित होने लगी, डिवाइडर पर चढ़ने से बच गई। यात्रियों ने चालक से कहा कि वह ठीक से बस चलाए। रुनकता पर बस पहुंचते ही चालक को उल्टी आ गई, यात्रियों का कहना था कि चालक नशे में धुत था। यात्रियों के विरोध करने पर वह भाग खड़ा हुआ।
कंपनी में टैक्निकल मैनेजर ने चलाई बस
रुनकता पर बस खड़ी हो गई, कंडक्टर अंकित ने बस के मालिक क्रष्णगोपाल को फोन कर दूसरा ड्राइवर भेजने के लिए कहा लेकिन काफी देर तक दूसरा ड्राइवर नहीं आया। यात्रियों ने पूछा कि कोई फोर व्हीलर चलाना जानता है, आगरा में एक निजी कंपनी में कार्यरत बलदेवपुरी महौली मथुरा निवासी संकल्प ने कहा कि वह फोर व्हीलर चलाना जानता है। यात्रियों ने उससे कहा कि वह बस चलाकर ले चले। संकल्प ड्राइवर सीट पर बैठ गया।
40 मिनट में बस स्टैंड बस लेकर पहुंचा
रुनकता से मथुरा तक यात्री संकल्प ने बस चलाई। मथुरा स्टेशन तक पहुंचने में 40 मिनट का समय लगा। इस मामले में मथुरा रोडवेज स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार अग्रवाल का कहना है कि चालक को हटाने के आदेश दिए हैं जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।