Passengers facing trouble in reaching Arjun Nagar Gate from Kheria airport…#agranews
आगरालीक्स…आगरा आने में बेंगलोर से लगे सिर्फ दो घंटे. एयरपोर्ट से अर्जुन नगर तक 45 मिनट वो भी बस में खड़े—खड़े. शिकायत कमिश्नर तक पहुंची…
आगरा से इस समय मुंबई, बेंगलोर और लखनऊ के लिए एयर कनेक्टिविटी चालू है. इंडिगो एयरलाइंस द्वारा आगरा से इन महानगरों के लिए फ्लाइट संचालित की जा रही हैं. लोगों का आना जाना भी काफी बढ़ा है. खासकर मुंबई और बेंगलोर के लिए लोग हवाई सफर ही कर रहे हैं. बेंगलोर से आगरा फ्लाइट से आने में 2 घंटे का समय लग रहा है लेकिन यात्रियों को दिक्कत खेरिया एयरपोर्ट से लेकर अर्जुन नगर गेट तक पहुंचने में हो रही है. दो दिन पहले बेंगलोर से आगरा आई एक महिला यात्री ने इस समस्या की एक शिकायत कमिश्नर से की है. महिला का कहना है कि एयरपोर्ट से खटारा बस से अर्जुन नगर गेट तक पहुंचने में उसे 40 से 45 मिनट का समय लगा. इस एक किलोमीटर के दायरे का किराया 50 रुपये वसूला गया. यही नहीं महिला की शिकायत थी कि उसे बस में अर्जुन नगर गेट तक पहुंचने में खड़े—खड़े सफर करना पड़ा, जिसके कारण उसकी कमर में दर्द हो गया.
शिकायत के बाद बदली गईं बसें
एयरपोर्ट निदेशक ए अंसारी ने बताया कि बेंगलोर से कमिश्नर भी आगरा आए थे. उन्हें इस समस्या से अवगत कराया गया तो उन्होंने एयरपोर्ट से तीन इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई हैं. अब एयरपोर्ट से अर्जुन नगर गेट तक पहुंचने के लिए यात्रियों को इन बसों से ही सफर कर रहे हैं.