आगरालीक्स…आईपीएल में खेल रहे 4 खिलाड़ियों ने कोरोना के कहर के कारण बीच में छोड़ा टूर्नामेंट. आस्ट्रेलिाई पेसर ने सहायता के लिए 50 हजार डाॅलर दान किए. कहा-भारत से प्यार करता हूं.
देश में इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर चरम पर है. तेजी से ये लोगों को अपना शिकार बना रही है. लेकिन इस सबके बीच एक बड़ी बात ये है कि देश में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग चालू है और हर रोज मैच खेले जा रहे हैं. कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि टीवी पर कुछ तो अच्छा देखने को मिल रहा है. लेकिन जिस तरह से देश में कोरोना के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं उसे देखते हुए कई खिलाड़ियों ने चिंता भी जाहिर की है. चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने बीच में ही इस टूर्नामेंट को छोड़ दिया है इनमें आॅस्ट्रेलिया के एडम जम्पा, रिचर्डसन, एंड्यू टाई और भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं.
अश्विन बोले सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी
भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन का कहना है कि मेरे परिवार के सदस्य और कुछ लोग इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में मैं उनके साथ समय देना चाहता हूं. इसीलिए बीच में ही इस टूर्नामेंट को छोड़ रहा हूं. अगर स्थिति में सुधार हुआ तो दोबारा खेलने लौटूंगा.
मेरी मदद छोटी लेकिन किसी न किसी को खुशी देगी
इधर आॅस्ट्रेलियाई पेसर और नंबर वन गेंदबाज पेट कमिंस ने कोविड 19 की चपेट में आए भारत देश के लिए 50 हजार डाॅलर यानी करीब 38 लाख रुपये दान किए हैं. आॅस्ट्रेलियाई पेसर का कहना है कि मैं भारत से प्यार करता हूं. यहां के लोग काफी दयालू और अच्छे हैं. कोरोना महामारी के कारण मैं पीएम केयर फंड में 50 हजार डाॅलर की सहायता कर रहा हूं. मैं जानता हूं कि मेरी ये मदद छोटी है लेकिन अगर किसी को इससे राहत मिलेगी तो मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी. मैं अपने अन्य साथी खिलाड़ियों से भी मदद करने के लिए कहूंगा.