आगरालीक्स …आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में प्लास्टर गिर गया, इससे एक मरीज घायल हो गया है। जबकि महिला डॉक्टर बाल बाल बच गई। ओपीडी के कमरे को बंद कर दिया गया। अचानक से गिरे प्लास्टर से एसएन प्रशासन में खलबली मची हुई है।
गुरुवार को एसएन के सर्जरी विभाग की ओपीडी नंबर चार में डॉ आराधना सिंह मरीजों को देख रही थी। सुबह पुरानी ओपीडी का प्लास्टर भरभरा कर गिर पडा, प्लास्टर डॉक्टर और मरीज के बीच में गिरा। इस हादसे में एक मरीज को चोट आ गई, उसे प्राथमिक उपचार देखकर भेज दिया गया। वहीं, ओपीडी के जिस कमरे में प्लास्टर गिरा था, उसे बंद कर दिया गया। मरीजों को दूसरी ओपीडी में देखा गया। इससे पहले भी ओपीडी और वार्ड में प्लास्टर गिर चुका है। इस हादसे से डॉक्टरों में भी आक्रोश है, उन्होंने पुरानी बिल्डिंग में मरीज देखने से इन्कार कर दिया है।
जर्जर है पुरानी ओपीडी
एसएन की पुरानी ओपीडी में सर्जरी, आॅर्थो, मनोरोग और ईएनटी की ओपीडी चलती है। बिल्डिंग पुरानी हो चुकी है, इससे यहां कभी भी हादसा हो सकता है। इस बिल्डिंग पर पानी भर जाता है, इसलिए प्लास्टर गिरने लगा है, इससे पहले भी कई बार प्लास्टर गिर चुका है।
जर्जर हो चुका है मेडिसिन वार्ड
एसएन का मेडिसिन वार्ड जर्जर हो चुका है, अनहोनी की आशंका पर मेडिसिन विभाग के मरीजों को नेत्र रोग विभाग और हदय रोग विभाग में भर्ती कर दिया गया है। मेडिसिन विभाग को पुरानी सर्जरी बिल्डिंग में ट्रांसफर किया जाना है, इसके लिए मरम्मत कार्य चल रहा है।
Leave a comment