आगरालीक्स…(8 July 2021 Agra News) आगरा में शनिवार—रविवार को ही मार्केट जाना पसंद करते हैं लोग. कोरोना के केस कम हुए हैं तो खत्म होनी चाहिए शनिवार—रविवार की बंदी. व्यापारी तो यही चाहते हैं
अभी शनिवार और रविवार को है बंदी के आदेश
आगरा में कोरोना के केस लगभग न के बराबर ही आ रहे हैं. मंगलवार और बुधवार को तो कोरोना का एक भी संक्रमित आगरा में नहीं मिला है. ऐसे में व्यापारियों का भी कहना है कि अब व्यापार को गति प्रदान करने के लिए सरकार को दो दिन की साप्ताहिक बंदी यानी शनिवार और रविवार की बंदी को समाप्त कर देना चाहिए, जिसे व्यापारी मंदी से उबर सकें. आगरा के व्यापारियों व अधिकतर लोगों का भी मानना है कि अधिकतर लोग शनिवार और रविवार को ही मार्केट जाना पसंद करते हैं. खरीदारी करने के लिए ये दो दिन ही सबसे अहम होते हैं, लेकिन अभी फिलहाल इन दो दिनों में मार्केट बंद रहते हैं, जिसके कारण व्यापारियों को अधिक राहत नहीं मिल पा रही है.
व्यापारी बोले—एक दिन की हो बंदी
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल व सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि कोरोना का कहर लगभग समाप्त हो चुका है. ऐसे में आपको साप्ताहिक बंदी शनिवार—रविवार को समाप्त कर पुर्व की भांति एक दिन कर दिया जाये, जिससे इस आर्थिक मंदी से कारोबार को ऊबारने के लिए राहत मिले. व्यापारियों का मानना है कि सप्ताह के इन्ही दो दिनों में सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों में छुट्टी रहती हैं और दो दिनों में वह लोग अपने जरूरत की खरीददारी करते हैं. ऐसे में शनिवार और रविवार की बंदी समाप्त होने से बहुत दिनों से मंदी झेल रहे कारोबारों को आर्थिक गति मिलेगी. साथ में वो अपने बकाया करों का भुगतान भी कर सकेंगे बाजारों में फिर से वापस रौनक लोटैगी.
रोजगार भी बढ़ेगा
व्यापारी के इन्ही करों से प्रदेश का विकास भी होगा. साथ में उन्हें भी रोजगार मिलेगा जो कई दिनों से बिना किसी काम के बैठे हैं. मांग करने वालों में अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, महामंत्री कन्हैयालाल राठौर, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अशोक मंगवानी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमन लाल गोयल, उपाध्यक्ष गिरराज किशोर अग्रवाल, मंत्री संदीप गुप्ता, राजेश सिंघल, राजेश अग्रवाल, राकेश बंसल, देवेन्द्र गोयल, रामकुमार गोयल, आशीष शर्मा, महेश चंद अग्रवाल, दिलीप खुबचंदानी, संजय अग्रवाल, ताराचंद गोयल, मुकेश अग्रवाल आदि.
- 8 July 2021 Agra News
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra traders
- Agra update news
- Market in Agra
- Market of agra
- People like to go to the market on Saturday-Sunday
- Satruday Sunday closure in Agra
- Traders said - end the weekly bandh of 2 days...#agranews