आगरालीक्स …आगरा में एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवा कर वाहन कुछ ही दूर चले कि बंद हो गए, पेट्रोल में पानी या केमिकल मिलाने के आरोप लगने के बाद आपूर्ति विभाग ने शनिवार रात को आगरा फोर्ट सर्विस स्टेशन, दरेसी से पेट्रोल के नमूने लिए हैं और पेट्रोल पंप को सील कर दिया है।
शनिवार को आगरा फोर्ट सर्विस स्टेशन पर वाहन चालक पेट्रोल भरवा कर निकले, कुछ दूर पहुंचने पर गाडी बंद हो गई। इस पर कुछ ही देर में बाइक और कार सवार पेट्रोल पंप पर पहुंच गए, उन्होंने आरोप लगाए कि 100 और 500 रुपये का पेट्रोल भरवाया था। बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है। दस मिनट के भीतर कई और उपभोक्ता पहुंच गए। पेट्रोल भरवाने के बाद बाइक न चलने की शिकायत थी। देखते ही देखते कई कार चालक भी पहुंच गए, इसे लेकर हंगामा हुआ।
पेट्रोल में मिलाया पानी या केमिकल
वाहन चालकों का आरोप था कि पेट्रोल में पानी या फिर केमिकल की मिलावट की गई है, इसके चलते ही गाड़ी स्टार्ट होने के बाद बंद हो रही है। वाहन चालकों ने पंप कर्मचारियों पर मिलावटी पेट्रोल बेचने का आरोप लगाया। इस बीच कई लोगों ने बोतलों में पेट्रोल भरवाया और फिर उसे वहां रखी बाल्टी में पलटना शुरू कर दिया। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत पुलिस व आपूर्ति विभाग से की। डीएसओ बीके शुक्ला का कहना है कि पेट्रोल में केमिकल का थक्का जमा हुआ था। डिस्पेंसिंग यूनिट की रीडिंग में गड़बड़ी मिली है। टंकी में पेट्रोल का घनत्व पंप को सील कर दिया गया है।
Leave a comment